वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में यात्रियों को चेकिंग के नाम पर परेशान करने वाले कथित फूड इंस्पेक्टर को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी उससे पूछताछ के साथ ही जानकारी जुटाने में लगी रही।
यत्रियों ने शिकायत किया कि एक व्यक्ति खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर रिटायरिंग रूम में लोगों को चेकिंग के नाम पर परेशान कर रहा है। यात्रियों ने एक्स पर इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। यात्री ने बताया कि आईआरसीटीसी के रिटायरिंग रूम में राजीव श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर धौंस जमा रहा है।
परिचय पत्र मांगकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है। शिकायत के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीय यादव मौके पर पहुंचे तो फूड इंस्पेक्टर ने उन्हें भी अर्दब में लेने की कोशिश की और दुर्व्यवहार किया। इस पर सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।