वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में 24 शैय्या युक्त सर्जिकल वार्ड, आयुष्मान वार्ड, अल्ट्रासाउंड परिसर, दवा वितरण केंद्र, और पंजीकरण परिसर के नवीनीकरण सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और मरीजों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का एक अहम कदम है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रत्येक नागरिक को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी, राजेंद्र शंकर सिंह, आलोक सिंह, सुनील श्रीवास्तव और अन्य उपस्थित रहे। भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता और युवा मोर्चा मंत्री सृजन श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।