Search
Close this search box.

बुजुर्गों के 35,735 आयुष्मान कार्ड बनाकर वाराणसी प्रदेश में अव्वल, अब तक 3,55,570 मरीजों को मिल चुका लाभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: जनपद में 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 4 नवम्बर से लगातार चल रहा है। जिला वाराणसी शुक्रवार तक 35,735 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकते हैं।

स्वास्थ्य सेवायें सभी वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में विशेष ध्यान दे रही है, इसी के तहत 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, सभी को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें मिलें, सरकार की यही मंशा है।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके। इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र, जनसेवा केंद्र या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि इस योजना से पिछले एक महीने में 25560 मरीजों का इलाज हो चुका है। 23 सितम्बर 2018 से अब तक इस योजना के तहत 3,55,570 मरीजों का इलाज हो चुका है। जिसमें 101219 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में तथा प्राइवेट अस्पतालों में 254351 मरीजों का इलाज हो चुका है।

इसके अलावा एलबीएस अस्पताल रामनगर में 702, एसएसपीजी कबीर चौरा में 1311 तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 1555 मरीजों का इलाज हो चुका है। एफआरयू चोलापुर में 3298, सीएचसी नरपतपुर में 2008, सीएचसी हाथी बाज़ार में 1945 तथा सीएचसी अराजीलाइन में 1689 मरीजों का इलाज हो चुका है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें