वाराणसी: आरटीओ(RTO) प्रवर्तन श्यामलाल यादव के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने शहर में स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान 15 स्कूल वाहनों का चालान किया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि अनफिट वाहनों का संचालन कदापि न करें। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरटीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूली वाहनों की जांच की गई। अभिभावकों व बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया गया। विद्यालय प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी गई बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अनफिट वाहनों का संचालन कदापि न करें।
उन्होंने बताया कि वाहनों का पंजीकरण जरूरी है। अब तक 122 अनफिट बसें चिह्नित की गई हैं। आगे भी जांच अभियान जारी रहेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।