वाराणसी: राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता (अंडर-14) में यूपी के बालकों ने चैंपियन का खिताब एक बार फिर अपने नाम किया। शनिवार को बीएचयू के एंफोथिएटर मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में उसने राजस्थान को 3-0 से आसानी से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग की चैंपियन पश्चिम बंगाल की टीम रही। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उसने हरियाणा 3-2 को हराया।
कोर्ट संख्या दो पर हुए बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शुरू से अपना दबदबा कायम रखा। पूरे प्रतियोगिता के दौरान जिस तरह का आक्रामक खेल दिखाया था वैसा ही फाइनल में देखने को मिला। टीम के खिलाड़ी तालमेल के साथ खेलते हुए अंक हासिल कोर्ट संख्या एक पर हुए मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाया। राजस्थान के खिलाड़ियों ने भी जोरदार शुरुआत की और उत्तर प्रदेश को पांच प्वाइंट से पीछे कर दिया।
इसके उत्तर प्रदेश के शाकिर, अनस, अभिषेक और प्रभाकर ने हमले को कमान संभाली और एक के बाद एक अंक हासिल करते हुए सेट को 25- 13 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। उत्तर प्रदेश को राजस्थान ने कड़ी टक्कर दी लेकिन अंतिम क्षणों में अंक हासिल करके दूसरा सेट 25-23 से जीत लिया।
दो से जीतने के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का हौसला बुलंद रहा। राजस्थान ने भी उसके आगे घुटने टेक दिए। तीसरे सेट उत्तर प्रदेश ने 25-14 से जीतकर चैंपियन होने का गौरव एक फिर से प्राप्त किया।
पश्चिम बंगाल व हरियाणा के बीच हुआ बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। ढाई घंटे तक चले मैच के पांचवें सेट में हार-जीत का फैसला हो सका। मैच में दो सेट हारने के बाद पश्चिम बंगाल ने वापसी करते हुए लगातार तीन सेट जीतकर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
सेमीफाइनल में गुजरात ने यूपी को दी कड़ी चुनौती
प्रतियोगिता में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश का सेमीफाइनल में सामना गुजरात से हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान ने कड़ी टक्कर दी। पहला र सेट उत्तर प्रदेश ने 27-25 से जीत लिया। दूसरे सेट में राजस्थान ने वापसी की और इसे 25-21 से जीतकर मैच में अपनी मौजूदगी बनाए रखी। फाइनल में पहुंचकर चैंपियन बनने के मन बना चुकी उत्तर प्रदेश ने अपना आक्रामक खेल दिखाया ।
तीसरा सेट 25-16 व चौथा सेट 25- 12 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। कैप करने का मिला फायदा वर्ग में चैंपियन बने उत्तर प्रदेश के कप्तान प्रभाकर ने सभी खिलाड़ियों की उनके खेल के लिए सरहा। उन्नीने कहा कि प्रतियोगिता से बीएचयू में टीम ने कैंप किया। इसका फायदा प्रतियोगिता में मिला और हर मैय जीतते हुए फाइनल में पहुंचे थे।
वहीं इस अवसर पर श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नृत्य का कार्यक्रम पेश किया जो बच्चों के लिए मोटिवेशनल रहा और लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का सन्देश दिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल प्रतियोगिता में रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की गई ।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।