वंदे भारत से 1570 रुपये में आगरा से पहुंचेंगे बनारस, अन्य स्टेशनों के लिए इतना होगा किराया 

आगरा : ताजनगरी आगरा से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 23 सितंबर से नियमित चलने लगेगी. किन-किन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी और किस समय पहुंचेगी, इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी. अब रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को स्टेशन वाइज किराया भी घोषित कर दिया है. आगरा से वाराणसी 551 किमी तक का लंबा सफर वंदे भारत एक्सप्रेस 1570 रुपये में तय कराएगी. यह किराया चेयरकार का है.

बता दें की एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2850 रुपये है. वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग चार्ज अलग से रहेगा. आगरा से वाराणसी का सफर करीब सात घंटे में पूरा होगा. शुक्रवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. ये आगरा की चौथी जबकि यूपी की 10वीं वंदे भारत है. आगरा से चलकर वंदेभारत एक्सप्रेस टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज में रुकेगी. यह भगवा रंग की है. रेक 2.0 वर्जन है.

वहीं आगरा रेल मंडल पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार रात को आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जारी कर दिया. आगरा से वाराणसी तक चेयरकार का किराया 1570 रुपये जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का 2850 रुपये रहेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच हैं. इसमें सात कोच चेयरकार के जबकि एक एग्जीक्यूटिव कोच है. वंदे भारत में कुल 602 सीट रहेंगी. आगरा से चलकर वंदेभारत एक्सप्रेस टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज में रुकेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *