बिजनौर : पुलिसकर्मी प्रेमी को पाने के लिए एक युवती ने कोतवाली में आपा खो दिया. प्रेमी के शादी से इंकार करने पर उसने चाकू निकाल लिया. धमकी देने लगी. इससे प्रेमी समेत पुलिसकर्मी भी सहम गए. काफी समझाने के बाद प्रेमी शादी के लिए राजी हो गया. इसके बाद कोतवाली परिसर में मौजूद मंदिर के सामने दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई. भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए.
धामपुर के रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती गांव के ही युवक से प्रेम करती है. युवक यूपी पुलिस में है. उसकी तैनाती बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाने में है. युवती ने एक सप्ताह पहले धामपुर कोतवाली में तहरीर दी. आरोप लगाया कि प्रेमी शादी से मुकर रहा है. मामले में कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को सोमवार को धामपुर कोतवाली में बुलाया. पुलिसकर्मी के साथ उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए. युवती के परिवार के लोग भी आ गए. दोनों के परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे. प्रेमी भी राजी नहीं हो रहा था.
कोतवाली में काफी देर तक समझाने का प्रयास चलता रहा. बात बनती न देख युवती ने आपा खो दिया. उसने अचानक से चाकू निकाल लिया. शादी न होने पर आत्मघाती कदम उठाने की धमकी देने लगी. इससे कोतवाली पुलिस समेत परिजन भी सहम गए.
पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझाया. इसके बाद वे शादी के लिए तैयार हो गए. कोतवाली में मंदिर के सामने ही युवक-युवती के परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई. दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का मन भी बना लिया है.
एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि युवती की तहरीर के बाद दोनों को बुलाया गया था. दोनों पक्षों में राजी खुशी बात बन गई. नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर कोतवाली से विदा कर दिया गया.
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।