गाजीपुर: जनपद पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दरअसल, अभियुक्त मारपीट और हत्या जैसे गंभीर मामले में आरोपित था।
बता दें की, ग्राम खुटहाँ में दीपावली के दिन हुई मारपीट में ओमप्रकाश चौहान की मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद मारपीट की घटना में शामिल लक्ष्मन चौहान पकड़े जाने की डर से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया की मुखबिर की सुचना मिली की आरोपी ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में था, जिसको दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के सामने मन्दिर के पास से गिफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना हाजा में पंजीकृत मु0अ0सं0 175/2024 धारा 191(2),191(3),115(2),352,105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसे गिरफ्तार कर विधिक करवाई करते हुए जेल भजे दिया गया।
वहीं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, का0 नवीन सिंह, का0 विनय कुमार पासवान शामिल थे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।