वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय का उन्नीसवां वार्षिक क्रीड़ा समारोह अग्रसेन महिला महाविद्यालय की डॉ मृदुला व्यास के आतिथ्य में धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। क्रीड़ा समारोह के पहले दिन डॉ व्यास से क्रीड़ा ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूर्व क्रीड़ा कप्तान ने मशाल लेकर क्रीड़ांगन का चक्रमण किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न पिरामिड बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। गंगा यमुना और सरस्वती छात्र कुंजों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि डॉ मृदुला व्यास ने संबोधित करते हुए बताया कि आज खेल के क्षेत्र में रोजगार की तमाम संभावनाएं सृजित हुईं हैं, छात्राएं अपने उत्तम प्रयास से उन्हें प्राप्त कर सकती हैं।
महाविद्यालय की प्रचार्या प्रो सुधा पाण्डेय ने बताया कि खेल हमें अनुशासित करता है, खेल से आत्मविश्वास, स्वानुशासन, और नेतृत्व की क्षमता में वृद्धि होती है। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में सौ मीटर दौड़ में सुहानी सिंह, रोशनी यादव एवं स्नेहा पटेल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय, शाटपुट में अनीता पाल, सुनीता देवी व पुष्पा यादव ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा लम्बी कूद में रोशनी यादव, रेनू कुमारी गौड़ और स्नेहा पटेल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सर्वेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन गीता रानी शर्मा ने किया। समस्त क्रीड़ा प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी डॉ सौरभ सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुईं। निर्णायक मंडल में प्रो कमलेश वर्मा, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ कमलेश कुमार सिंह और तकनीकी सहायक के रूप में विपुल कुमार सिंह और रिंकू पटेल मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रो रविप्रकाश गुप्ता, प्रो राम कृष्ण गौतम, प्रो अर्चना गुप्ता, डॉ सुष्मिता, डॉ प्रिया मिश्रा, डॉ सुधा तिवारी, राम किंकर सिंह, दयाराम आदि ने अपना योगदान दिया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।