सोनभद्र: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में आम सभा की बैठक 19 फरवरी 24 को डी बी ए के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में बुलाई गई। संचालन प्रेम प्रताप विश्वकर्मा एडवोकेट ने किया। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किया गया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव एड ने बताया कि डी बी ए सोनभद्र का आगामी चुनाव हेतु एल्डर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नरेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट को अध्यक्ष बनाया गया शेष चार सदस्यों में हीरालाल पटेल एड, रामचन्द्र सिंह एड, मुस्ताक अली एडवोकेट व राम विलास दोहरे एडवोकेट को सदस्य नामित किया गया और चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जगजीवन सिंह एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी एवम् पवन कुमार सिंह एडवोकेट व कामता प्रसाद यादव एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया।
उन्होंने आगे बताया कि जबसे चुनाव सम्पन्न हुआ है तब से महामंत्री सलीम कुरैशी एसोसिएशन के विपरीत कार्य कर रहे है। एसोसिएशन के कार्यवाही रजिस्टर तथा सम्पूर्ण कागजात अलमारी में बंद कर रखे हुए हैं। मीटिंग बुलाने कभी मीटिंग न आना तथा कुछ लोगों के साथ बिना अध्यक्ष के बैठक बुलाकर गलत प्रस्ताव तथा संगठन के नियमों के विरुद्ध कार्य करने के कारण महामंत्री मोहम्मद सलीम कुरैशी को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से दो साल के लिए निष्कासित कर किया गया। आजीवन एवं वार्षिक सदस्यता 5 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई।
इस अवसर पर रणजीत सिंह एड, सत्यप्रकाश सिंह कुशवाहा एड, राजनाथ सिंह एड, राजेश यादव एड,मृगराज सिंह एड, प्रदीप कुमार मौर्य एड, सुरेश कुशवाहा एड, रियाजुद्दीन एड, राजेन्द्र यादव एड, अभिषेक कुमार मौर्य एड, संदीप जायसवाल, वी पी सिंह एड, फूल सिंह एड नवीन पांडेय एड आदि लोग उपस्थित थे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।