Search
Close this search box.

गाजीपुर: ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को मिश्र बाजार स्थित कार्यलय पर जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पाण्डेय उर्फ दरैगा पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला इकाई के पदाधिकारी समेत सभी तहसीलों के अध्यक्ष तथा उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं द्वारा ग्रापए के प्रति जिम्मेदारियों का उल्लेख प्रमुख रूप से किया गया।

इसमें नए पहचान पत्र के लिए सदस्यता फार्म सभी तहसील प्रभारियों को देने साथ सही व कर्मठ पत्रकारों को सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया। अंत में अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष दरोगा पाण्डेय ने ग्राप ए के संगठन की जानकारी एवं उपयोगिता बताते हुए सभी तहसील अध्यक्षों को सक्रियता लाने पर जोर दिया।

इसके लिये सभी को अपने तहसीलों में प्रत्येक महिने में एक बार बैठक कर आपस में विचार विमर्श अवश्य करें। कहीं भी पत्रकारों को कोई समस्या हो तो जानकारी दे, हम सदैव आपके साथ खड़े रहेगे। सभी लोग सदस्यता फार्म भरकर निर्धारित जगहों आगामी 14 जनवरी 2025 तक जमा कर दें। बैठक में सर्वसम्मत से ग्रापए गाजीपुर इकाई के जिला मीडिया प्रभारी के पद पर राधेश्याम यादव उर्फ पप्पू यादव को मनोनीत किया गया।

इस बैठक को ग्रापए गाजीपुर के संरक्षक सत्येंद्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव उर्फ पप्पू यादव, विनीत दुबे, मुकेश उपाध्याय, अरुण तिवारी, मृत्युंजय सिंह, इमादुद्दीन अहमद, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र वर्मा, शमशाद अहमद, विकास कुमार सिंह आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्याय व जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें