दुद्धी: ग्राम पंचायत फुलवार के खेल मैदान की नापी नहीं कराए जाने व अतिक्रमण मुक्त नहीं कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीण 26 दिसम्बर को सर्वे कार्यालय पर शांति रूप से धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत फुलवार के खेल मैदान की नापी कराकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु संबंधित विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु उक्त के संबंध में अभी तक नापी नही कराई गई।
जिससे खेल मैदान के बाउंड्री वाल का निर्माण नही हो पा रहा है। जिससे गाँव के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है तथा कई किसानों के भूमि संबंधित प्रकरण में लंबित है, सर्वे विभाग के शिथिलता के कारण काफी किसान परेशान हैं।
ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि 24 दिसम्बर तक मामले का निस्तारण नही किया गया तो वे सर्वे आफिस दुद्धी कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।