मीरजापुर: शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आए हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
तहसील सदर में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के समक्ष कुल 118 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 19 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता ढंग से किया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मण्डलायुक्त द्वारा पुराने प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर अवलोकन भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण अधिकारी कार्यालय से ही न करके बल्कि मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफ के साथ आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। जनपद के अन्य तहसीलों में प्राप्त प्रार्थना पत्र यथा-तहसील चुनार में 67 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 का निस्तारण, तहसील मड़िहान में 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 का निस्तारण एवं तहसील लालगंज में 126 प्रार्थना पत्र प्राप्त 14 का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर सदर में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर, प्रभागीय वनाधिकारी अरवन्दि राज मिश्र, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।