गाजीपुर: मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बोगना दलित बस्ती निवासी जयकरण राम (70) रविवार रात घर से खाना खाकर अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्हें खून से लथपथ अवस्था में पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने रो-रोकर बुरा हाल कर लिया। मौके पर पहुंची मरदह पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
जयकरण राम के दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा लाल बहादुर विदेश में काम करता है और इन दिनों घर आया हुआ है, जबकि छोटा बेटा जंग बहादुर दिल्ली रोडवेज में कार्यरत है। ग्रामीणों ने बताया कि जयकरण राम मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।