Search
Close this search box.

वाराणसी: छपरा-आनंद विहार ट्रेन का नया शेडूअल जारी, देखें समय और तारीख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी :रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05305/05306 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 17 फरवरी, 2025से अगले आदेश तक 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 19 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 26 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 कोछोड़कर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।

05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक24 एवं 27 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से 22.00 बजे प्रस्थानकर सीवान से 22.55 बजे, थावे से 23.35 बजे, दूसरे दिन तमकुही रोड से 00.27 बजे, पडरौना से 01.12बजे, कप्तानगंज से 02.10 बजे, गोरखपुर से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 04.03 बजे, बस्ती से 04.31 बजे,बभनान से 04.56 बजे, मनकापुर से 05.37 बजे, गोंडा से 06.35 बजे, बाराबंकी से 08.40 बजे,बादशाहनगर से 09.48 बजे, ऐशबाग से 10.25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.45 बजे तथा इटावा से 15.47बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 22.10 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्री में, 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 फरवरी, 2025 सेअगले आदेश तक 26 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को छोड़कर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनन्दविहार टर्मिनल से 00.20 बजे प्रस्थान कर इटावा से 04.22 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.20 बजे, ऐशबाग से09.10 बजे, बादशाहनगर से 09.33 बजे, बाराबंकी से 10.35 बजे, गोंडा से 13.30 बजे, मनकापुर से13.54 बजे, बभनान से 14.38 बजे, बस्ती से 15.13 बजे, खलीलाबाद से 15.36 बजे, गोरखपुर से 17.00बजे, कप्तानगंज से 18.20 बजे, पडरौना से 18.55 बजे, तमकुही रोड से 19.47 बजे, थावे से 20.25 बजेतथा सीवान से 21.25 बजे छूटकर छपरा 22.50 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यानका 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें