वाराणसी : बरेका में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ की देखरेख में संरक्षा विभाग की ओर से कुंदन से लेकर स्टेडियम मैन गेट तक मानव श्रृंखला बनाई गई। इसके जरिये स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
बता दें की बरेका के महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव ने गुब्बारे उड़ाकर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बरेका के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और कई संगठनों के सदस्य शामिल हुए। महाप्रबंधक ने स्वयं पैदल चलकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस आयोजन का विशेष महत्व रहा। इसके अलावा, बरेका के केंद्रीय चिकित्सालय में सफाईमित्रों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।