अयोध्या में आस पास के भक्त 15, 20 दिन दर्शन करने ना आए, राम जन्मभूमि ट्रस्ट की भक्तों से अपील

Ujala Sanchar

प्रयागराज: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के बाद संभावना है कि भक्तों और श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाए। इस बीच राम मंदिर ट्रसट ने बड़ी अपील की है।

ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि हमारा यह निवेदन है कि पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने अयोध्या पधारें, ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें।

इससे सभी को सुविधा होगी. वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा। आसपास के भक्त यदि तब का कार्यक्रम बनाएं तो श्रेष्ठ रहेगा. इस निवेदन पर अवश्य विचार करें।

Spread the love

Leave a Comment