Search
Close this search box.

एक दिवसीय एचआईवी एड्स की जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न, हर गर्भवती की एचआईवी जांच जरुरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: एचआईवी/एड्स संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय सभागार में एक दिवसीय एचआईवी/एड्स (हयूमन इम्यूनोडिफीशिएंसी वायरस/एक्वायर्ड इम्यूनो डिफीशिएंसी सिंड्रोम) की जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने कहा कि एचआईवी के प्रसार को रोकने हेतु जनपद के समस्त लोगों को अभियान के तौर पर काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में एचआईवी के कुल 3207 मरीज हैं, जिसमें 1809 पुरुष, 1383 महिला, 23 फीमेल सेक्स वर्कर, 15 ट्रांसजेंडर, 56 इन्जेक्टिव ड्रग यूजर तथा 17 एमएसएम हैं।

गर्भवती पहली त्रिमाही में प्रसव पूर्व जांच में एचआईवी की जांच कराने पर यदि पॉजिटिव आती है और समय से इलाज शुरू हो जाता है तो एचआईवी पीड़ित मां के गर्भस्थ शिशु को एचआईवी पीड़ित होने से बचाया जा सकता है।

इस तरह के उदाहरण जनपद वाराणसी के एआरटी सेंटर में आते रहते हैं, हर गर्भवती सभी जांचों के साथ एचआईवी की भी जांच अवश्य कराएं। इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांच के साथ-साथ काउन्सलिंग की भी सुविधा मौजूद है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूकता व फॉलो अप ही एकमात्र माध्यम है जिसे एचआईवी से बचाव संभव है।

डॉ प्रीति अग्रवाल एसएमओ एआरटी सेंटर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने लोगों को बताया कि एआरबी दवाओं के माध्यम से एचआईवी के साथ जी रहे लोग लंबा एवं गुणवत्तापूर्ण जीवन जी सकते हैं तथा उन्होंने यू बराबर यू के बारे में लोगों को बताया।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में परामर्शदाता एआरटी सेंटर बीएचयू डॉ मनोज कुमार तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से एचआईवी के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं आंकड़ो पर प्रकाश डाला। श्रीमती मनीषा सिंह परामर्शदाता संपूर्ण सुरक्षा केंद्र एसएसपीजी ने आईसीटीसी के कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डॉ प्रतिभा पांडेय ने पीपीटीसीटी, बीएचयू ने पीपीटीसीटी के कार्यों को विस्तार से बताया। पॉजिटिव स्पीकर के रूप में संगीता ने अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि नियमित दवा लेकर हम सामान्य जीवन जी सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एवं नोडल अधिकारी दिशा सहित एआरटी सेंटर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मेडिकल ऑफिसर डॉ सुनील कुमार, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ विनोद कुमार, मनीष कुमार सिंह क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर, सीएसओ श्रीमती पूनम गुप्ता, चेतन श्रीवास्तव डीएमडीओ, ग्राम प्रधान, बाल विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ओएसटी सेंटर, लक्षित परियोजना के कर्मचारियों शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार तिवारी तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सिंह ने किया।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें