दुद्धी: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में 61 वर्षीय मुहम्मद हुसैन पुत्र सोवराती मिया निवासी खाला थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड) 45, रूपलाल पुत्र स्व0 रामकिशुन उर्फ रामविशुन निवासी नगवा, 64 वर्षीय सुखलाल यादव पुत्र स्व0 काली चरन निवासी जपला, 30 वर्षीय जयमंगल खरवार पुत्र जटाशंकर निवासी नगवा थाना दुद्धी शामिल रहे।
आरोपियों पर मु0अ0सं0-13/2024 धारा 3/5 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम, 1955 व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960, मु0अ0सं0- 45/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम, 1986 के तहत मामला दर्ज था।
वहीँ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 मक्खन लाल अमवार चौकी प्रभारी, हे0का0 चन्द्रिका भारद्वाज, का0 आनन्द कुमार यादव, का0 ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।