मिर्जापुर: पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षण में जमकर दौड़े अभ्यर्थी, 644 हुए सफल

Ujala Sanchar

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) हो रही है जो 10 से 27 फरवरी तक चलेगी। ऐसे में 21 फरवरी को 850 पुरुष अभ्यर्थीयों में 789 उपस्थित हुए अभ्यर्थीयों की दौड़ कराई गईं। जिसमें 644 अभ्यर्थी सफल हुए।

पुलिस प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 39वीं वाहिनी पीएसी में 21 फरवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार वैद्य और परीक्षा बोर्ड में नामित सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में ग्यारहवें दिन 850 पुरुष अभ्यर्थीयों में 789 उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं। जिसमें 644 पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 145 अभ्यर्थी असफल रहें।

इस अवसर पर वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी और जवान उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: बसन्त कुमार गुप्ता

Spread the love

Leave a Comment