मेरठः प्रदेश में लगातार धोखधड़ी और ठगी के मामले देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ से सामने आयी है. जब एसटीएफ की टीम ने सड़क पर घूम रहे एक संदिग्ध युवक तलाशी ली तो अफसर हैरान रह गए. उसके पास सेना का नकली आई कार्ड, कैंटीन कार्ड, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट समेत अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देता था. इसकी एवज में उनसे 5 लाख रुपये वसूलता था. उसने अब तक कई लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया है. मेरठ एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने मेरठ के थाना सदर इलाके से भी सेना में भर्ती के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया है.









