जौनपुर. पुलिस ने सुजानगंज थाना क्षेत्र के जमालपट्टी बेलवार गांव में एक घर के अंदर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से 9 बाइबल, 1 बाइबल शास्त्र गुटका, 2 रुमाल, धर्म से सम्बन्धित पम्पलेट, 4 कापी तथा चन्दा वसूली का 520 नकद रूपया बरामद किया है. स्थानीय हिन्दू संगठन के लोगों ने जौनपुर पुलिस को यहां गरीब तबके के लोगों को कई प्रकार प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन किये जाने की सूचना दी थी.
मामले में सीओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुजानगंज थाना क्षेत्र में गरीब एवं अनपढ़ हिंदू लोगों को गुमराह व प्रलोभन देकर, ईसाई धर्म को श्रेष्ठ बताते हुए धर्म परिवर्तन कराने पर केस दर्ज किया है. ये लोग हिन्दू धर्म को अन्ध विश्वास व पाखण्ड बताते हुए ईसाई धर्म में परिवर्तन कराते थे. हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि यह गांव लगातार मिशनरी, ईसाई धर्म प्रचारकों की निगाह में था. यहां चोरी-छिपे कई प्रकार की गतिविधियों से ईसाई धर्म में लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है.
महिलाओं को बांटी बाइबिल और दिए ईसाई धर्म के पर्चे
हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि पुलिस को छापे में कमरे में मौजूद महिलाओं के पास से बाइबिल, ईसाई धर्म की किताबें, डायरी, पर्चे और अन्य सामान मिला है. यहां लोगों ने बताया कि ईसाई धर्म के पादरी और उनके साथी कई प्रकार के प्रलोभन दे रहे थे. उन्होंने फ्री शिक्षा, इलाज और नकदी देने की बात कही थी. उन्होंने लोगों को कहा था कि धर्म परिवर्तन के बाद कई सुविधाएं दी जाएंगी.
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया अरेस्ट, मिला आपत्तिजनक सामान
सीओ जौनपुर अजीत सिंह चौहान ने बताया कि 5 आरोपियों को मौके से पकड़ा गया है. यहां से आपत्तिजनक सामान, दस्तावेज, किताबें आदि भी जब्त हुई हैं. इसमें मु0अ0सं0-338/2024 धारा 299ए, 196ए, 191, 302, 115(2), 352, 351(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण में गोकुल कुमार, प्रिन्स कुमार, शिव कुमार गौतम, आद्या प्रसाद, रामधनी को ग्राम जमालपट्टी बेलवार से हिरासत पुलिस में लिया गया. बाद कार्यवाही उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.









