दुद्धी: स्थानीय चौकी परिसर में डीजे संचालकों की एक बैठक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुई। जिसमें डीजे संचालकों को आगामी त्योहार होली व महाशिवरात्रि के मद्देनजर बिना अनुमति के डीजे संचालकों द्वारा डीजे नहीं बजाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार अनुमति प्राप्त होने के बाद मानक के अनुरूक निर्धारित समय तक ही डीजे बजेगा तथा कोई भी अश्लील, साम्प्रदायिक तनाव के गाने नहीं बजाया जाएगा। इसके बावजूद अगर किसी के द्वारा नारेबाजी किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक निर्देश के अवहेलना करने पर संबंधित डीजे संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा। इस मौके पर क़स्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो के दर्जनों डीजे संचालकों को नोटिस तामील कराई गई।









