Search
Close this search box.

मिर्जापुर: पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षण में 233 सफल एवं 94 अभ्यर्थी हुए असफल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2024 की शारीरिक दक्षता परीक्षण(PET) चल रही है, जो 10 से 27 फरवरी तक होना प्रस्तावित है। जिसमें आज 14वें दिवस नामित 353 पुरुष/महिला अभ्यर्थीयों में 327 उपस्थित हुए।

वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार 25 फरवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर कि उपस्थिति एवं परीक्षा बोर्ड में नामित एडिसनल एस0पी0 ओ0पी0सिंह, सीओ अमर बहादुर, डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी एस0आई0एम0 श्रीपाल निषाद एवं सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में आज 14वें दिवस नामित 353 पुरुष/महिला अभ्यर्थीयों में 327 उपस्थित हुए जिनकी दौड़ कराई गईं।

मु0आ0 विनय कुमार ने बताया की 233 पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 94 अभ्यर्थी असफल रहें। उपरोक्त कार्यक्रम में वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी और जवान उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें