गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने महाशिवरात्रि महापर्व के थाना मरदह क्षेत्र में स्थित महार धाम मंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने मंदिर और मेले में तैनात पुलिस बल को त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खोया पाया केंद्र सीसीटीवी कंट्रोल रूम पार्किंग स्थल और बैरिकेट्स का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उपजिलाअधिकारी कासिमाबाद क्षेत्राधिकार कासिमाबाद भुरकुंडा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।









