वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में रविवार की दोपहर एक छोटी बच्ची समेत चार महिलाओं ने विवाहिता को तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसा कर उसके गले का मंगलसूत्र व कान का टप्स लेकर फरार हो गईं। पीड़िता ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर पुलिस सारी बात बताने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
बता दें की, चक्रपानपुर (मिर्जामुराद) निवासी गोपाल जायसवाल की पत्नी मीरा देवी रविवार की दोपहर घर में अकेली थी। इस दौरान गांव में एक बच्ची समेत चार अज्ञात जालसाज महिलाएं दरवाजे पर पहुंचीं। उन्होंने विवाहिता से कुछ बातचीत की। इसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर तंत्र-मंत्र के जाल में फंसा कर विवाहिता को अपनी बातों में उलझा दिया।
इसी बीच महिला के गले का मंगलसूत्र व कान का टप्स निकलवा कर मौके से भाग निकलीं। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे परिजन बाइक लेकर जालसाज महिलाओं को काफी खोजने का प्रयास किया। लेकिन कहीं नहीं मिली। इस बाबत पीड़िता ने मिर्जामुराद थाने पहुंच जालसाज महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।