Search
Close this search box.

वाराणसी: मार्च में ही 40 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान, हीट वेव चलने के आसार 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: फरवरी में औसत से अधिक तापमान रहा। वहीं धूप की तल्खी ने भी लोगों को परेशान किया। मार्च में गर्मी इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगी। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचेगा और हीट वेव भी चल सकती है। 

हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण बीते कुछ दिनों से बनारस के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला है। गुरुवार को दिनभर हल्के बादल छाए रहे, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिली। इसके अलावा, 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवा ने सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड जैसा अहसास कराया।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। सुबह की हवा में 94% तक नमी दर्ज की गई, जबकि शाम तक यह घटकर 65% रह गई।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा। बहुत जल्द पूर्वी उत्तर प्रदेश और वाराणसी में हीट वेव का असर दिखाई देगा। चेतावनी दी कि इस साल हीट वेव की अवधि पिछले वर्षों की तुलना में चार दिन ज्यादा रह सकती है, जिससे गर्मी और अधिक परेशान कर सकती है। इसलिए, लोगों को गर्मी से बचाव के लिए अभी से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें