वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाबातपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से हेलिकाप्टर से मिर्जापुर जाएंगे। मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां से हेलिकाप्टर से मिर्जापुर जिले के पहाड़ी ब्लाक के गोपालपुर स्थित हेलिपैड जाएंगे। इसके बाद गोपालपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों में प्रमाणपत्र, ऋण प्रमाणपत्र, टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण करेंगे।
इसके अलावा कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम जनसभा को संबोधित करने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद विंध्यांचल में मां विंध्यवासिनी का विधिविधान से दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और वहां से वायुयान से अमौसी हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।