प्रयागराज: ससुराल में नव विवाहिता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। करछना के युवक की बारात गांव जसरा गई थी। अगले दिन रिसेप्शन हुआ। तीसरे दिन बहू बच्चे की माँ बन गई। अब DNA रिपोर्ट से ही इसका राज खुल सकेगा।
युवक ने अपनाने से किया इंकार…
बच्चे के जन्म के बाद युवक ने पत्नि को अपनाने से इंकार कर दिया। युवक का कहना था की शादी 4 माह पहले तय हुई थी। उसका इस बच्चे से कोई जुड़ाव नहीं हैं। वहीं लड़की पक्ष ने बताया युवक व युवती विवाह से पहले संपर्क में थे. गांव में इसको लेकर हुई पंचायत के बाद जच्चा -बच्चा को मायके भेज दिया गया हैं।









