गाजीपुर: जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र में एक 10 साल की मासूम बच्ची के साथ अधेड़ द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में रोष और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, गांव की महिलाएं शाम के समय शौच के लिए बाहर गई थीं, तभी बस्ती के ही एक अधेड़ ने मिठाई का लालच देकर बच्ची को अपने घर बुलाया। बताया जा रहा है कि जब वह बच्ची को लेकर अपने घर जा रहा था, उसी दौरान एक युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने जब बच्ची से पूछताछ की, तो उसने पूरी बात बताई। इसके बाद परिवारजन तुरंत थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि “परिजनों की तहरीर पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है और मामले की जांच तेज़ी से जारी है। घटना के बाद से गांव में चर्चा और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









