गाजीपुर: नाग पंचमी के शुभ अवसर पर स्थानीय थाना क्षेत्र के नसरतपुर ग्राम सभा में मंगलवार को पारंपरिक विराट दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में पूर्वांचल के नामचीन पहलवानों ने भाग लेकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इस विराट दंगल का आयोजन मुसाफिर पहलवान एवं डॉ. भास्कर पहलवान के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण यादव रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा, “कुश्ती हमारी ऐतिहासिक एवं पारंपरिक धरोहर है, यह केवल शारीरिक ताकत नहीं, बल्कि आत्म-नियंत्रण और तपस्या का प्रतीक है।”

दंगल में गाजीपुर, गोरखपुर, फैजाबाद, मऊ और बनारस से आए दिग्गज पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव-पेच दिखाए। मुकाबलों में दर्शकों ने बढ़-चढ़कर उत्साह दिखाया और पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में ऊंची कूद, लंबी कूद, और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे, पूर्व प्रधान मोती यादव, पूर्व प्रधान कैप्टन श्यामाराम, अच्छेलाल यादव, रामाशंकर यादव, महंगी गुप्ता, संजय यादव, लालू चौबे समेत अनेक गणमान्य नागरिक।
नसरतपुर में हुए इस पारंपरिक आयोजन ने क्षेत्रीय खेल संस्कृति को जीवंत कर दिया और नाग पंचमी के पर्व को खास बना दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।