नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप ग्रुप स्टेज मैच के बाद उनके बयान के चलते हुई।
सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच बातचीत में ‘पहलगाम’ का जिक्र किया था, जिसे लेकर आईसीसी ने संज्ञान लेते हुए उन पर मैच फीस काटने के साथ चेतावनी जारी की है। साथ ही भविष्य में इस तरह का बयान न देने की हिदायत भी दी गई है।
आईसीसी ने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों को मैदान के भीतर और बाहर खेल भावना और आचार संहिता का पालन करना जरूरी है।









