वाराणसी: जिले में लगातार तेज बारिश के चलते बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दैत्र वीर मंदिर (मुख्यालय परिसर) के पास एक विशाल नीम का पेड़ अचानक गिर गया, जिससे वहां खड़ी तीन अधिवक्ताओं की गाड़ियां पूरी तरह से दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना के तुरंत बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से पेड़ की कटाई का कार्य शुरू किया गया, ताकि रास्ते को साफ किया जा सके और कोई अन्य क्षति न हो।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जुट गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
नगर निगम और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। वहीं, अधिवक्ताओं ने पार्किंग व्यवस्था और पुराने पेड़ों की छंटाई को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।