वाराणसी: सावन के दूसरे सोमवार को काशी नगरी शिवभक्ति में सराबोर नजर आई। देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लंबी कतारों में लगे रहे। अलसुबह से ही गंगा घाटों पर स्नान और पूजा के बाद कांवड़िए गंगाजल लेकर “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ बाबा दरबार की ओर रवाना हुए।

बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर और गलियों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक कर मनोकामनाएं मांगीं। मंदिर परिसर शिवभक्ति के रंग में रंगा रहा, चारों ओर शिव भजनों और घंटियों की ध्वनि गूंजती रही।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। मंदिर क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी, साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। जलदायी पाइपलाइन, प्राथमिक चिकित्सा और पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी।
भीषण गर्मी और भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। सावन की आस्था और भक्ति ने काशी को एक बार फिर शिवमय बना दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।