लखनऊ: उत्तर प्रदेश से आज की बड़ी खबरों पर डालते है एक नजर…
(1) यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस
यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए की राशि वर्षों से लावारिस पड़ी हुई है। खाताधारकों के निधन और नामिनी न होने के कारण यह रकम निष्क्रिय हो चुकी थी। 10 साल से निष्क्रिय पड़े खातों से जुड़ी रकम को RBI के पास ट्रांसफर कर दिया गया है। दावेदार सामने आने पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पैसा लौटाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है।
(2) यूपी में बिजली निजीकरण पर कानूनी पेंच
राज्य में बिजली निजीकरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में विधिक प्रस्ताव दाखिल करते हुए अदालत में लंबित मामलों के निस्तारण से पहले निजीकरण को मंजूरी न दिए जाने की मांग की है। सोमवार को संशोधित प्रस्ताव आयोग को सौंपा जाना था, लेकिन आयोग की तरफ से इसे अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया।
(3) मरीनो वाटर पार्क के मालिक-प्रबंधक पर मुकदमा
लखनऊ के BKT थाने क्षेत्र स्थित मरीनो वाटर पार्क में 10 मई को एक युवक की मौत हो गई थी। मामले में कोर्ट के आदेश पर मालिक और प्रबंधक के खिलाफ लापरवाही की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह वाटर पार्क चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर स्थित है।
(4) फतेहपुर के विवादित मकबरे मामले की जांच पूरी
फतेहपुर में विवादित मकबरे प्रकरण की जांच पूरी कर ली गई है। जांच रिपोर्ट DGP मुख्यालय को सौंपी गई है। परीक्षण के बाद रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।