वाराणसी: भेलूपुर क्षेत्र के रविन्द्रपुरी रोड पर रोडरेज का एक मामला सामने आया है। घटना का पूरा वीडियो कार के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, कार अपनी सही लेन में चल रही थी, तभी गलत दिशा से आ रही स्कूटी कार से टकरा गई। टक्कर के बाद स्कूटी सवार और उसका साथी कार चालक पर टूट पड़े। पहले कार के अंदर ही उसकी पिटाई की गई, इसके बाद उसे बाहर निकालकर जमीन पर गिराया गया और लात-घूसों से मारपीट की गई।
फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।