वाराणसी: सारनाथ रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर दूर ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने खुदखुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक युवक किसी लड़की से शादी करने की बात बार-बार कह रहा था और पिछले कुछ दिनों से अवसाद में आ गया था। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। मृतक का नाम चुनमुन राजभर है और वह मुबंई में काम करता था।
अपने नाना शिवधनी राजभर के यहां पिछले चार दिन से आया था। वह भोर में पांच बजे ही घर से भाग गया। लगभग साढ़े नौ बजे फरीदपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर सारनाथ से मऊ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया, बिना पुलिस को सूचना दिए ही आनन फानन में परिजन शव लेकर भाग गए।








