Search
Close this search box.

गाजीपुर: पुणे से आया युवक कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान डूबा, गांव में पसरा मातम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान करने की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब सैदपुर नगर के पक्का घाट पर एक युवक गंगा में डूब गया। पुणे से अपने घर आए युवक की मौत की आशंका से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, भीमापार के राजापुर गांव निवासी 20 वर्षीय टोनी विश्वकर्मा पुत्र अरविंद विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के पुणे में रहकर फर्नीचर का काम करता था। वह 26 अक्टूबर को छठ महापर्व मनाने के लिए गांव आया था और अपने दादा श्रीराम विश्वकर्मा के साथ रह रहा था। छठ के बाद वह देव दीपावली देखने के लिए गांव में ही रुका हुआ था।

बुधवार की सुबह टोनी अपने पड़ोसी विजय कन्नौजिया और दोस्तों विनय, विकास, संदीप आदि के साथ सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए गया था। स्नान करते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

गंगा में बहाव तेज होने के कारण टोनी पानी में ऊपर-नीचे होता दिखाई दिया, जिसे देखकर साथियों को पहले लगा कि वह मज़ाक या स्टंट कर रहा है। लेकिन जब स्थिति गंभीर हुई तो विजय कन्नौजिया उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा। प्रयास के दौरान वह भी डूबने लगा, हालांकि किसी तरह किनारे आकर उसने अपनी जान बचाई, लेकिन टोनी गहरे पानी में समा गया।

घटना की सूचना मिलते ही दादा श्रीराम विश्वकर्मा और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ रामकृष्ण तिवारी, तहसीलदार हिमांशु सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, सभासद प्रतिनिधि बृजेश वर्मा, सभासद हिमांशु सोनी और कुलदीप निषाद भी घटनास्थल पहुंचे।

चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू कराया, लेकिन शाम 4 बजे तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। बाद में एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जो अब उसकी तलाश कर रही है।

टोनी तीन भाइयों में बीच का था। उसके डूबने की खबर से गांव में शोक की लहर है, वहीं पुणे में रह रहे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मां निशा विश्वकर्मा और भाई निशांत व निखिल का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है।

गांव के लोग कह रहे हैं कि कार्तिक पूर्णिमा जैसे पवित्र दिन पर गंगा ने एक उज्ज्वल भविष्य को अपने आगोश में ले लिया, जिससे पूरा इलाका शोक में डूब गया है।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें