वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र के निवासी 24 वर्षीय लवकुश पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार, मृतक लवकुश पटेल की पिछले महीने ही शादी हुई थी। विवाह के कुछ ही दिनों बाद इस तरह की घटना सामने आने से परिजन और आसपास के लोग स्तब्ध हैं। यही इस घटना का सबसे दुखद पहलू बताया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।









