वाराणसी: थाना सिगरा क्षेत्र के चंदुआ छित्तुपुर निवासी आकाश खरे (35 वर्ष), पुत्र अशोक खरे ने पारिवारिक विवाद और अकेलेपन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, आकाश दशाश्वमेध स्थित एक होटल में कार्यरत था। रोज़ की तरह ड्यूटी पूरी करने के बाद वह बुधवार रात घर लौटा और करीब 10 बजे अपने होटल मालिक को ऑनलाइन वीडियो कॉल कर अपने कदम की जानकारी देने लगा। होटल मालिक ने तत्काल उसके पिता को फोन कर स्थिति बताई। परिवारजन जब घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो आकाश को फांसी पर लटका पाया।
सूत्रों के मुताबिक, आकाश की शादी छह वर्ष पूर्व देवरिया निवासी मंजू (काल्पनिक नाम) से हुई थी। उनका चार वर्षीय पुत्र भी है, लेकिन वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं रहे। विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई और वापस आने को तैयार नहीं थी। इसी पारिवारिक तनाव और अकेलेपन के कारण आकाश ने यह कदम उठाया।
सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।