गाजीपुर: जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एनएच-124सी पर पकड़ी मोड़ के समीप बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी बाइक हाईवे की दरार में फंसकर अनियंत्रित हो गई।
हादसे की वजह: हाईवे पर दरार में फंसी बाइक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर (पंसेरवा) निवासी कन्हैया यादव (22) अपने दोस्त रामध्यान यादव (18) के साथ बाइक से रेवतीपुर के बहोरिक राय पट्टी, अपनी बहन के ससुराल जा रहा था। रास्ते में ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124सी पर पकड़ी मोड़ के पास बाइक का पहिया अचानक सड़क की दरार में फंस गया, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
हादसे की सूचना मिलते ही रेवतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें गाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामध्यान का इलाज जारी है।
थाना अध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विधिक कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे की पूरी छानबीन की जा रही है, और सड़क की स्थिति की रिपोर्ट भी संज्ञान में ली गई है।
परिजनों में मचा कोहराम, मां बेसुध
हादसे की जानकारी मिलते ही कन्हैया के घर में कोहराम मच गया। उसकी मां बुचिया देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। मृतक के चचेरे भाई अमित यादव ने बताया कि कन्हैया अपने दो भाइयों में बड़ा था और इसी वर्ष इंटरमीडिएट पास किया था। उसका छोटा भाई शुभम यादव कक्षा 11 में पढ़ता है। कन्हैया के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर
चचेरे भाई अमित यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि हादसे की असली वजह हाईवे की खराब हालत है, जिससे बाइक स्लैब की दरार में फंस गई और दोनों युवक गिर पड़े। उन्होंने राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही को इस दुर्घटना का जिम्मेदार ठहराया।









