गाजीपुर: जनपद के सैदपुर तहसील क्षेत्र में बुधवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब हिंदू संगठनों ने एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को मंदिर में विवाह के बाद तहसील परिसर से पकड़ लिया और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, देवकली निवासी सद्दाम हुसैनी पुत्र सुल्तान नामक युवक ने कासिमाबाद के बहादुरगंज क्षेत्र की एक हिंदू युवती से कथित तौर पर शादी कर ली थी। शादी नगर के मां काली मंदिर में हुई। इसके बाद दोनों तहसील पहुंचे, जहां हिंदू जनजागृति समिति, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और कई अधिवक्ता भी पहुंच गए।
छिपकर बैठे मिले मंदिर के पीछे
भीड़ देख युवक और युवती मंदिर के पीछे सुनसान स्थान पर छिप गए, लेकिन कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला कांस्टेबल सरिता की मदद से युवती को और अन्य कांस्टेबलों की मदद से युवक को पकड़कर कोतवाली भेज दिया।
पिता को नहीं थी जानकारी, थाने में रो पड़ा परिवार
इस घटना की सूचना युवती के पिता को दी गई, जो आनन-फानन में बेटों के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाई थी, लेकिन सद्दाम ने बहला-फुसलाकर उसे यह कदम उठाने को मजबूर किया। पिता की ओर से युवक के खिलाफ लव जिहाद और अनैतिक शोषण के आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई।
कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवती के पिता की ओर से दी गई तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है। युवक को हिरासत में लिया गया है, और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना स्थल पर गोपाल पांडेय (हिंदू जनजागृति समिति), मोहित मिश्र (जिला संयोजक, बजरंग दल), राजकिशन जायसवाल (जिलामंत्री, विहिप), बृजेश सेठ (नगर अध्यक्ष, विहिप), अधिवक्ता अतुल दीक्षित, दीपक सिंह, आलोक पांडेय, मनीष तिवारी, महिला कांस्टेबल सरिता, कोतवाल योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।