वाराणसी: खेती के सीजन में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात यह हैं कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही। इसी गंभीर समस्या को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने वाराणसी की विभिन्न तहसीलों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान किसानों और आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि योगी सरकार की घोर लापरवाही के चलते अन्नदाता संकट में हैं। उनका कहना था कि किसान अपनी ही जमीन पर फसल उगाने के लिए खाद जैसी बुनियादी सुविधा के लिए दर-दर भटक रहा है, जबकि सरकार बड़े उद्योगपतियों के हित साधने में लगी है।

आप नेताओं ने कहा कि खाद वितरण में भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी का बोलबाला है, जिससे असली किसानों तक खाद पहुँच ही नहीं रही। उन्होंने मांग की कि किसानों को तुरंत पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही बोआई प्रभावित होने की वजह से विशेष राहत पैकेज की घोषणा की भी मांग की।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं और किसानों ने नारे लगाए— “अन्नदाता के साथ अन्याय बंद करो” और “किसानों को खाद दो, वादे पूरे करो”।









