हरदोई। संडीला पुलिस ने दहेज उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना संडीला पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 30/26 के तहत धारा 80(2)/85 बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में की गई।
पुलिस के अनुसार, वादी श्री श्याम पुत्र जगदीश, निवासी ग्राम तेरिया, थाना संडीला, जनपद हरदोई ने 22 जनवरी 2026 को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त शुभम गौतम उर्फ संजय पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम पटेहरा, थाना संडीला सहित दो लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित किया। प्रताड़ना से आहत होकर वादी की बहन ने आत्महत्या कर ली।
मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने नामजद अभियुक्त शुभम गौतम उर्फ संजय को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है और उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक करुणेश पाठक एवं हेड कांस्टेबल दिवाकर मिश्रा, थाना संडीला, जनपद हरदोई शामिल रहे।









