गाजीपुर। जिले में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। गहमर थाना पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ददन चौधरी (41 वर्ष) निवासी सायर, थाना गहमर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पैर में गोली लगने से चोट आई है।

जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि दुष्कर्म का वांछित आरोपी ददन चौधरी भदौरा स्टेशन की ओर भागने की फिराक में है।
सूचना पर गहमर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मनिया–सेवराई मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास एम्बुश लगाकर घेराबंदी की। थोड़ी देर में आरोपी वहां पहुंचा और पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी को बार-बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन उसने तमंचे से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह मौके पर गिर पड़ा।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा, कारतूस और खोखा (315 बोर) बरामद किया। घायल आरोपी को तत्काल सीएचसी भदौरा ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
ब्यूरो चीफ- संजय यादव