वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस के वार्षिक चुनाव 2026 में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट अमित तिवारी ने अधिवक्ताओं से जुड़े मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।
एडवोकेट अमित तिवारी ने बताया कि कलेक्टर परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में फ्रिज की सुविधा न होने के कारण टिटनेस सहित अन्य आवश्यक इंजेक्शन नहीं लग पा रहे हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं के हित में स्वास्थ्य केंद्र में फ्रिज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, जिससे समय पर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने दीवानी परिसर में बने पिंक शौचालय में महिला अधिवक्ताओं से वसूले जा रहे 5 रुपये शुल्क को लेकर भी आवाज उठाई। इस संबंध में जिला जज से मुलाकात कर इसे पूरी तरह निःशुल्क कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि महिला अधिवक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एडवोकेट अमित तिवारी ने कहा कि बनारस सेंट्रल बार सभागार को वातानुकूलित (एसी) कराने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही कचहरी परिसर में स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं को बेहतर बनाने, साफ-सफाई, वाई-फाई, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने नए अधिवक्ताओं के लिए कचहरी परिसर में बैठने हेतु उचित चेंबर व्यवस्था किए जाने की बात कही। साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट को जल्द से जल्द कानून का रूप दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
एडवोकेट अमित तिवारी ने नए एवं उम्रदराज अधिवक्ताओं के लिए पेंशन व्यवस्था लागू करने, अधिवक्ताओं के सुख-दुख में सदैव साथ खड़े रहने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
इसके अलावा उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं, फ्री मेडिकल इंश्योरेंस और आधुनिक लाइब्रेरी की व्यवस्था किए जाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और सुविधाओं का विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









