मिर्जापुर: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक के पास नाली निर्माण कार्य के नाम पर महीनों से सड़क पर पड़े गिट्टी–बोल्डर लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा कार्य अधूरा छोड़ देने से पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते अधिवक्ता और आमजन प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं।
करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी मिर्जापुर को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि नाली को खुला छोड़ दिया गया है और पूरी सड़क पर केवल बोल्डर डालकर काम रोक दिया गया है, जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। अधिवक्ताओं को चैंबर तक पहुंचने में भारी दिक्कत हो रही है और कई लोग चलने के दौरान गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि बाइक खड़ी करने पर भी वाहन असंतुलित होकर गिर जाते हैं और कचहरी आने वाली जनता को भी खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग और नाली की दयनीय स्थिति के कारण पूरे परिसर में चलना मुश्किल हो गया है।
करणी सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल सड़क निर्माण और नाली मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाए, ताकि अधिवक्ता व उनके क्लाइंट निर्बाध तरीके से कचहरी परिसर में आवाजाही कर सकें।
पत्र सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष करणी सेना दिलीप सिंह गहरवार, एडवोकेट राजेश कुमार कौशल, जयप्रकाश एडवोकेट, आलोक कुमार, गुलाब सिंह पटेल, कुमार वेद प्रकाश दुबे, एडवोकेट अमित पांडे, एडवोकेट राहुल मालवीय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बसंत कुमार गुप्ता









