बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव की दलित बस्ती निवासी सतेंद्र कुमार (29) ने बंगलूरू में फंदे से लटककर जान दे दी। घरवालों के मुताबिक मंगेतर ने शादी से इनकार कर दिया, इस वजह से सतेंद्र ने आत्मघाती कदम उठाया।
दलित बस्ती निवासी राम शरण राम का पुत्र सत्येंद्र कुमार बंगलूरू में पेंटिग का काम करता था। 23 जून को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र बघुडी गांव में उसकी सगाई हुई थी, लेकिन अभी शादी की तिथि तय नहीं थी। इसी बीच बुधवार को उसकी मंगेतर ने फोन कर अपने अफेयर की जानकारी देकर शादी से इनकार कर दिया। सत्येंद्र ने इसकी जानकारी मां चांदमुनी को दी। उन्होंने बेटे को काफी समझाया।
इधर, सत्येंद्र ने बुधवार को देर शाम को खुदकुशी कर ली। उसके साथ काम करने वाले साथियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने उभांव पुलिस से संपर्क कर शव बंगलूरू से मंगाने और पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि बंगलूरू पुलिस को शिकायत भेज दी गई है। वहां की पुलिस पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट भेजेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट- मुकेश श्रीवास्तव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।