Search
Close this search box.

गाजीपुर: दिल्ली धमाके के बाद जखनियां में अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी चोब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जखनियां कस्बे में फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया और शांति बनाए रखने की अपील की।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस रोड, सब्जी मंडी, बस स्टैंड सहित कस्बे के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अफवाहों से बचने की अपील की।

गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ और जांच भी की। क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि दिल्ली की घटना को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कस्बे सहित आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान कोतवाल डी.पी. सिंह, एसआई सैफ, दिलीप कुमार और सचिन सिंह सहित पुलिस बल के कई अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें