उन्नाव : उन्नाव पुलिस और यूपी STF ने सुल्तानपुर डकैती में शामिल एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया. अचलगंज इलाके में बदमाश और उसके साथी से टीम की मुठभेड़ हो गई. पुलिस और एसटीएफ ने डकैत को घेरा तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अनुज को एसटीएफ की गोली लग गई. गोली सिर में लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बदमाश का साथी चकमा देकर फरार हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुल्तानपुर डकैती में अमेठी का रहने वाला 25 साल का अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था. वह काफी समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ को इनपुट मिला था कि अनुज उन्नाव के अचलगंज इलाके में छिपा है. इसके बाद सोमवार की सुबह ही एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाना शुरू कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव अखिलेश सिंह ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ के साथ थाना अचलगंज पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. घायल बदमाश अनुज को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ऑपरेशन में मुख्य भूमिका अदा करने वाले एसटीएफ कमांडो रवि वर्मा पर आरोपियों ने फायरिंग की. एक गोली बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. रवि वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर हम लोग पहले से मुस्तैद थे. जवाबी कार्रवाई में गोली अनुज प्रताप के सिर में गोली लगी. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि घटना स्थल से एक बाइक के अलावा 2 पिस्टल, 7 खोखे और 3 कारतूस भी बरामद किए गए. एक बैग भी मिला. इसमें चांदी के जेवर थे.









